बदायूं:नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शहर के पर्ल लॉन में एक अनोखी नीलामी आयोजित की है. उन्होंने विधायक बनने के बाद मिले सारे उपहारों को आम पब्लिक में नीलाम किया. इन उपहारों की नीलामी से जो भी धनराशि प्राप्त होगी वह राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंपी जाएगी. उपहारों की नीलामी में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
मंत्री ने उपहारों को किया नीलाम
बदायूं शहर सीट से विधायक और प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपने विधायक काल और मंत्री काल के दौरान मिले हुए सभी उपहार और भेटों को श्रीराम सेवा परमार्थ सम्मेलन का आयोजन कर नीलाम किया. नीलामी के दौरान उन्हें मिले उपहारों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें एक से एक कीमती उपहार रखे गए थे .उपहारों की कीमत दो हजार से लेकर 21 हजार रुपये तक थी. इस रकम का भुगतान करके यह उपहार खरीदे जा सकते थे. इसके अलावा कुछ बेशकीमती उपहार जो राज्य मंत्री को मिले थे, उनकी नीलामी के दौरान बोली लगाई गई. इस नीलामी में लगभग 20 लाख रुपए से ज्यादा के उपहार बिक्री के लिये रखे गये थे.