उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कोरोना के दो संदिग्ध मरीज को देखने पहुंचे नगर विकास राज्य मंत्री - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के बदायूं के जिला अस्पताल में कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. सूचना मिलने पर नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे थे. नगर विकास राज्य मंत्री ने इस दौरान दोनों मरीजों से मुलाकात की. साथ उन्होंन लोगों से जनता कर्फ्यू का समर्थन करने को कहा.

कोरोना के दो संदिग्ध मरीज को देखने पहुंचे नगर विकास राज्य मंत्री.
कोरोना के दो संदिग्ध मरीज को देखने पहुंचे नगर विकास राज्य मंत्री.

By

Published : Mar 21, 2020, 5:04 PM IST

बदायूं:जिला अस्पताल में कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसकी सूचना मिलने पर नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संदिग्ध मरीजों से मुलाकात भी की.

कोरोना के दो संदिग्ध मरीज को देखने पहुंचे नगर विकास राज्य मंत्री.

जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज को देखने पहुंचे नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता. इस मौके पर डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे. मंत्री के पहुंचते ही सीएमएस ने सबसे पहले उनका तापमान नापा और उनको मास्क दिया और सैनिटाइजर से उनके हाथ धुलवाए. उसके बाद केवल सीएमएस ही उनको अंदर ले गए, जिसके बाद उन्होंने संदिग्ध मरीजों से मुलाकात की और वो बाहर आये. ये दोनों मरीज बदायूं के है एक अलापुर और दूसरा दहगवां के रहने वाले है. दोनों मरीजों सैम्पल लेकर लखनऊ भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गिनाईं उपलब्धियां

वही सीएमएस सुकुमार अग्रवाल का कहना था कि कोरोना के दो संदिग्ध मरीज आए हैं. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उनका सैंपल लेकर लखनऊ भेजा रहा है.

इसोलेशन वार्ड में 2 मरीज भर्ती हैं. जिन्हें देखने आए थे. मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को लागू करें, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके.
-महेश गुप्ता, नगर विकास राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details