बदायूं:जिले में सूबे के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शहर मोहल्ला ब्रह्मपुर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर झाड़ू भी लगाई.
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सड़क पर लगाई झाड़ू. 14 से 20 सितम्बर तक चलेगा सेवा सप्ताह
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने 14 से 20 सितम्बर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वछता अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होंने ब्रह्मपुर में झाड़ू लगायी. इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका की अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने भी सड़क पर झाड़ू लगायी.
लोगों से सफाई रखने की अपील की
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इलाके के लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील भी की. उनका कहना था कि जब घर साफ होता है तो अच्छा लगता है. इसी तरह जब मोहल्ले की सड़कें साफ होंगी तो अच्छी लगेगी, इसलिए सड़क पर गंदगी न फैलाएं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी, मंत्री लक्ष्मी नारायण ने किया उद्धघाटन
पीएम मोदी ने देश में स्वछता अभियान चलाया है. अपनी सड़कों को साफ रखना हमारा फर्ज है. जैसे एक दुकानदार अपनी दुकान खोलता है तो उसकी दुकान साफ़ होती है, लेकिन फिर भी वो सफाई करता है. इसी तरह हम सभी लोगों को अपने गली मोहल्ले साफ रखने चाहिए.
-लक्ष्मी नारायण चौधरी, पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री