बदायूंः जिले में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने 46 करोड़ के नगरिया खनू सेतु का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने जिले में प्रस्तावित एक सड़क को लेकर अफसरों को चुटीले अंदाज में चेताया कि अगर यहां रोड न बनी तो शक्ल दिखाने लायक नहीं रहूंगा. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सेतु या पुल बड़े लोगों की बड़ी कारों के लिए नहीं बनते हैं. ये ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन में सुधार लाने के लिए बनते हैं.
बता दें कि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया के प्रयास से इस सेतु का निर्माण पूरा हुआ. 697.93 मी. लंबाई के इस पुल से कई गांवों को राहत मिलेगी. खासकर नगरिया खनू,रैपुरा भेड़ बिहारीपुर, आजव, सुंदरपुर, कलाचंद,दिनुनारी, आजमपुर, लालपुर खादर ,कटभौरा,कुंडरा, पट्टरी विजय, शेषपुर, मौजमपुर, रहापुरा, पृथ्वीपुर, खमरिया समेत 50 से 60 गांवों की ढाई लाख आबादी इससे लाभांवित होगी. शाहजहांपुर का सीधा संपर्क दातागंज से हो जाएगा. इससे 20 से 25 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.
यह बोले लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद. वहीं, मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि मैं घोषणा मंत्री नहीं बनना चाहता, काम करने वाला मंत्री बनना चाहता हूं. सुन लीजिए, चीफ साहब, वो रोड बननी चाहिए और जल्द बननी चाहिए. टॉप क्वालिटी की सड़क चाहिए. किसी भी प्रकार की रोड में कमी न रहे. अगर सड़क नहीं बनी तो शक्ल दिखाने लायक नहीं रहूंगा. सभी लोग सुन लें कि गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये जनता का धन है, ये आपके लिए है. इसमें बीच में कोई आएगा तो किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.
वह बोले कि दातागंज में बाईपास की मांग की गई है. अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि बाईपास का मैप तैयार करें. मैं नहीं चाहता कि लोगों के घर टूटें इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस दौरान यहां सांसद धर्मेंद्र कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश गुप्ता, कटरा शाहजहांपुर विधायक वीर विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा अनावा, अशोक भारतीय, शैलेश पाठक, जिलाधिकारी दीपा रंजन आदि मौजूद थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप