बदायूं: जनपद में अभी तक लगभग 10 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. जिला प्रशासन ने सभी को उनके घरों में ही होम क्वॉरंटाइन कर दिया है. प्रशासन ने सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन लेबर विभाग द्वारा करवाया है. इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा उन्हें राशन की एक किट भी उपलब्ध करवाई गई है.
प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन तमाम संभावित व्यवस्थाएं कर रहा है. इसके अतिरिक्त जिले में बने आश्रय स्थल पर सबसे पहले प्रवासी मजदूरों को ही लाया जा रहा है. इसके बाद क्षेत्रवार बसों द्वारा मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रशासन कर रहा है. प्रशासन द्वारा 8 रूट तय किए गए हैं, जिन पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. इन रूट से ज्यादातर मजदूर जिले में प्रवेश कर रहे हैं.