उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर बैठे लग गई वैक्सीन, सीएमओ ने कहा-टेक्निकल एरर - latest news in hindi

यह घटना बदायूं में सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हरी प्रताप सिंह राठौर के साथ घटी. आरोप है कि उन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है. ऑनलाइन आवेदन जरूर किया था. उन्हें वैक्सीन लगवाने की डेट और समय मिला था. लेकिन वह उस दिन कोविड वैक्सीन लगवाने अस्पताल नहीं जा पाए. दूसरे दिन उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा हुआ था कि आपको कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है.

बिना वैक्सीन लगे ही मोबाइल पर आया टीकाकरण का मैसेज
बिना वैक्सीन लगे ही मोबाइल पर आया टीकाकरण का मैसेज

By

Published : Apr 15, 2021, 6:13 PM IST

बदायूं :भले ही सरकार प्रदेश में टीका महोत्सव मना रही हो लेकिन अब इस टीकाकरण अभियान पर भी सवाल उठने लगे हैं. बदायूं में एक अधिवक्ता को टीके की प्रथम डोज लगे बगैर ही मोबाइल पर टीकाकरण का संदेश प्राप्त हो गया. इसके बाद उन्हें टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी मिल गया जबकि अधिवक्ता का कहना है कि उन्हें टीका लगा ही नहीं.

घर बैठे लग गई वैक्सीन, सीएमओ ने कहा-टेक्निकल एरर
क्या है पूरा मामला

यह घटना सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हरी प्रताप सिंह राठौर के साथ घटित हुई. उनका आरोप है कि उन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है. हालांकि उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूर किया था. इसके बाद उन्हें वैक्सीन लगवाने की डेट और समय मिल गया था. लेकिन आवश्यक कार्य की वजह से वह उस दिन कोविड वैक्सीन लगवाने अस्पताल नहीं जा पाए. दूसरे दिन उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा हुआ था कि आपको कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है.

वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें :ग्राम प्रधान प्रत्याशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बदायूं-कासगंज सीमा पर मिला शव

मामले की शिकायत ट्वीट से सरकारी विभागों में की

मैसेज में एक वेबसाइट का लिंक भी दिया हुआ था. इसके द्वारा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता था. उन्होंने उस वेबसाइट से वह सर्टिफिकेट भी निकाल लिया. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत ट्वीट के माध्यम से तमाम सरकारी विभागों में की जिसके बाद उनके प्रकरण की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक डॉक्टर को दे दी गई.

हरी प्रताप सिंह राठौर के मुताबिक डॉक्टर साहब का उनके पास फोन आया कि वह इस प्रकरण की जांच करने के लिए सक्षम नहीं है. अधिवक्ता का कहना है कि इस सब की वजह से उन्हें वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लग पा रही है.


'मैसेज टेक्निकल एरर की वजह से उन तक पहुंचा'

पूरे मामले में सीएमओ डॉक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि यह मैसेज टेक्निकल एरर की वजह से उन तक पहुंचा है. यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया था जिसके बाद उन्होंने उस डेट में वैक्सीन लेने वालों की जांच की जिसमें हरी प्रताप सिंह राठौर का नाम नहीं है.
फिलहाल गलती चाहे जिसकी भी हो, यह जांच का विषय है.

लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा टीका महोत्सव चलाए जाने के बावजूद एक अधिवक्ता टीकाकरण से इस वजह से वंचित है कि किसी तकनीकी खामी के चलते उसके मोबाइल पर प्रथम डोज लगने का मैसेज आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details