उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : डकैती का खुलासा न होने पर बीजेपी विधायक लेंगे राजनीति से सन्यास - डकैती

पांच दिन बाद भी डकैती मामले का खुलासा न होने से नाराज व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. वहीं व्यापारियों को समझाने पहुंचे विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर डकैती की वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो वो राजनीति से संयास ले लेंगे.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 21, 2019, 5:21 PM IST

बदायूं : बिल्सी कस्बे के बड़े बाजार में 16 फरवरी की रात सर्राफा व्यापारी के घर हुई 1 करोड़ 20 लाख की डकैती का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. व्यापारियों ने 24 घंटे में पुलिस को घटना का खुलासा करने की मांग की थी, लेकिन पांच दिन बाद भी डकैतों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. डकैती के खुलासे की मांग को लेकर व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं व्यापारियों को समझाने पहुंचे विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर डकैती की वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

बदायूं जिले के बिल्सी थाने के कस्बे के बड़े बाजार निवासी सर्राफा व्यापारी अमित के घर 1 करोड़ 20 लाख की डकैती की वारदात हुई थी, जिसको लेकर गुस्साए व्यापारियों ने 24 घंटे में पुलिस से घटना का खुलासा करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस पांच दिन बाद भी डकैतों को पकड़ नहीं पाई है. नाराज व्यापारी तीन दिन से बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

गुरुवार को व्यापारियों ने टायरों में आग लगा कर विरोध जताया. व्यापारियों के गुस्से को देखते हुए कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं पीड़ित व्यापारी का कहना है कि डकैतों ने बर्बाद कर दिया है. करीब 10 साल पहले भी डकैतों ने सब कुछ लूट लिया था. वहीं डकैती के खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से मिलने पहुंचे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने व्यापारियों को समझाया, लेकिन व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे. तब विधायक को कहना पड़ा कि अगर डकैती की वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details