बदायूं: जिला अस्पताल में मानसिक रोगियों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. रोगियों के इलाज के लिए जिला अस्पताल के एक डॉक्टर बरेली के मानसिक अस्पताल से एक महीने की ट्रेनिंग लेकर आए हैं, जो मानसिक रोगियों का इलाज करेंगे.
जिला अस्पताल प्रशासन ने मानसिक रोगियों की समस्या का हल कर दिया है. जिला अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर राजेश वर्मा को बरेली के मानसिक अस्पताल में एक महीने की ट्रेनिंग लेने भेजा था. वह अब यहां पर मानसिक रोगियों का इलाज करेंगे. जिला अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए एक वार्ड में 20 बेड सुरक्षित किए गए हैं.