बदायूं: रविवार को जिले के हजरतपुर थाना पुलिस ने होली त्योहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवी नागरिकों की बैठक का आयोजन किया. यह बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में की गई, जिसमें उन्होंने सभी से होली को भाईचारे और मिल जुलकर मनाने की अपील की.
होली त्योहार के मद्देनजर बैठक का आयोजन
होली त्योहार में सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में त्योहार को सभी के साथ मिलकर मनाने की अपील की गई. सभी संभ्रांत नागरिकों से कहा गया कि, असामाजिक तत्वों के दिखने पर पुलिस को गोपनीय सूचना दें और उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.