उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: महिला जिला अस्पताल में पैसा न देने पर प्रसूता को किया बाहर

यूपी के बदायूं में महिला जिला अस्पताल में प्रसूता द्वारा पैसा न देने पर बाहर निकालने का मामला सामने आया है. पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन कार्रवाई की बात कर रहा है.

etv bharat
महिला जिला अस्पताल बदायूं

By

Published : Jan 3, 2020, 5:30 PM IST

बदायूं :जनपद के जिला महिला अस्पताल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक महिला डिलीवरी के लिए आई, अस्पताल में उससे पैसै की मांग की गई. पैसा न देने पर उसे अस्पताल से बाहर कर दिया गया. इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है. जांच में अगर ऐसा पाया जाता है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

प्रसूता को पैसे न देने की वजह से अस्पताल से बाहर किया.

पैसा न देने पर महिला को किया अस्पताल से बाहर

  • मामला बदायूं महिला जिला अस्पताल का है.
  • जिला अस्पताल में एक महिला डिलीवरी के लिए एडमिड हुई थी.
  • अस्पताल में डिलीवरी के लिए महिला से तीन हजार रुपये की मांग की गई.
  • परिवार वालों द्वारा पैसा देने से मना करने पर बिना इलाज किए महिला को अस्पताल से बाहर कर दिया गया.
  • परिवार वालों ने महिला को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

इसे भी पढ़ें -बदायूं: मोतियाबिंद ऑपरेशन में जिला अस्पताल को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

मामला संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी होगा तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो.
- मंजीत सिंह, सीएमओ बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details