बदायूं :जिले के दातागंज इलाके में फुफेरे भाई ने गोली मारकर ममेरे भाई की हत्या कर दी. वारदात हाईवे पर थाने से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई. आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि थाना वजीरगंज क्षेत्र के नवादा निवासी कल्लू सिह (30) पुत्र मुरारी सिह की मूसाझाग के गांव सैजनी में ननिहाल थी. गुरुवार को कल्लू सिंह सैजनी अपनी ननिहाल आया था. फुफेरे भाई दीपक ने शराब पिलाने के बहाने कल्लू को दातागंज ले गया. देर रात तक दोनों ने जमकर शराब पी. इसके बाद घर की तरफ निकल गए. रात करीब 11 बजे जैसे ही दोनों दातागंज से दो किलोमीटर आगे पापड़ गांव के पास पहुंचे. यहां हाईवे पर ही दीपक ने कल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दीपक थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल करते हुए आलाकत्ल पुलिस को सौंप दिया. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए. बारीकी से मौके का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.