उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन,  दाम्पत्य सूत्र के बंधन में बंधे 41 जोड़े - बदायूं समाचार

यूपी के बदायूं जनपद में बृहस्पतिवार को बिसौली ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुल 41 जोड़ों के विवाह सम्पन्न हुए.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Nov 15, 2019, 9:25 AM IST

बदायूं:जनपद की बिसौली तहसील में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 41 नव दम्पत्ति विवाह के बंधन में बंधे. हिन्दू और मुस्लिम वैवाहिक रीति-रिवाज के साथ उनका विवाह सम्पन्न हुआ.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित:

  • बिसौली तहसील मे बृहस्पतिवार को ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 39 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ.
  • इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक मुख्यालय पर किया गया.
  • इसमें 24 जोड़ों के विवाह हिंदू रीति-रिवाज, एक मुस्लिम रीति-रिवाज और 16 जोड़ों के विवाह बौद्ध रीति-रिवाज से हुए.
  • इस मौके पर सभी 41 जोड़ों को शासन की तरफ से उपहार भी दिए गए.
  • प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपये कन्या के खाते में और 10 हजार रुपये की वैवाहिक सामग्री, 6 हजार रुपये प्रति जोड़े के विवाह हेतु दिया गया है.
  • इस आयोजन में 24 हिन्दू, 1 मुस्लिम और 16 बौद्ध जोड़ों का उनके रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रांतीय परिषद सदस्य दुर्गेश वार्ष्णेय,पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर, रामवीर सिंह नगर अध्यक्ष अनिल रस्तोगी, एसडीएम बिसौली, वीडीओ, एडीओ, बिसौली कोतवाल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details