उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बस खाई में पलटी, कई लोग घायल - बस खाईं में गिरी

दातागंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, इससे कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही बताया जा रहा है.

खाईं में पलटी बस.

By

Published : Jun 28, 2019, 10:17 AM IST

बदायूं: जिले के दातागंज क्षेत्र के ग्राम कोड़ा जयकरन में म्याऊ जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर पड़ोसी गांव के ग्रामीण आ गए और किसी तरह शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया.

चालक की लापरवाही से खाई में पलटी बस.

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

  • घायल यात्री ने बताया बस में लगभग 60 से अधिक यात्री थे.
  • बस ड्राइवर दारू के नशे में था.
  • फुल म्यूजिक में बस के अंदर गाने बज रहे थे.
  • अचानक से गाड़ी सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details