लखनऊःयूपी विधान परिषद चुनाव 2022 को लेकर सोमवार को विभिन्न जिलों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. एमएलसी चुनाव प्रक्रिया के तहत अब 23 मार्च को नाम वापसी और 9 अप्रैल को मतदान होगा. एमएलसी चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी.
बदायूंएमएलसी के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बागीश पाठक ने कलेक्ट्रेट परिसर के जिलाधिकारी कक्ष में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, समाजवादी पार्टी की तरफ से सिनोद कुमार शाक्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी बागीश पाठक ने कहा कि वह एमएलसी बनने के बाद जिले का विकास करेंगे. वहीं, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सिनोद कुमार शाक्य ने भी अपनी जीत के बाद विकास का वायदा किया. केंद्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन में हिस्सा लिया. लेकिन इस मौके पर बदायूं से सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य कहीं भी नजर नहीं आईं.
मुरादाबाद-बिजनौर में एमएलसी सीट के लिए भाजपा और सपा के प्रत्याशियों की घोषणा की थी. दोनों दलों के एमएलसी प्रत्याशियों ने सोमवार को मुरादाबाद कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कोर्ट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. विधान परिषद की इस सीट पर भाजपा और सपा के अलावा किसी भी राजनीतिक दलों ने अपने किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. विधान परिषद की इस सीट पर चार जिलों में 8087 मतदाता हैं. भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी के साथ कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर विधायक मौजूद रहे.
आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सदस्य (लोकल बॉडी) चुनाव के नामांकन में भाजपा ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया. भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे, भाजपा विधायक और भाजपाइयों ने एमजी रोड स्थिति सुभाष पार्क से कलेक्ट्रेट तक भाजपाइयों ने पैदल, वाहन और बुलडोजर के साथ जुलूस निकाला और नारेबाजी की. जुलूस में बुलडोजर चर्चा का विषय बना.
आजमगढ़-मऊ एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा के एक धड़े ने खुलकर बगावती बिगुल फूंक दिया. भारतीय जनता पार्टी द्वारा एमएलसी प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक अरूणकांत यादव के नाम की घोषणा की. इसके बावजूद भाजपा एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.
गाजीपुर सीट से भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इस बार भी जीत का दावा किए हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, उसी तर्ज पर गाजीपुर से हम एमएलसी का चुनाव भी जीतेंगे.
जौनपुर सीट से सोमवार को विधान परिषद सदस्य पद के लिए 3 सदस्यों ने नामांकन किया. जिसमें भाजपा से बाहुबली धनंजय सिंह के करीबी बृजेश सिंह प्रिंशु ने अपना नामांकन किया है. वहीं सपा से मनोज यादव ने 4 सेट में अपना नामांकन किया. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भानु प्रकाश ने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.