उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने गरीब परिवार को दिया खाद्यान्न - helpless family called for help to ms committee

यूपी के बदायूं जिले के दातागंज तहसील के कस्बा उसावां के मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने कस्बा के एक गरीब असहाय परिवार की खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री भेंट कर मदद की.

गरीब परिवार को भेंट की खाद्यान्न सामग्री.

By

Published : Sep 8, 2019, 12:07 AM IST

बदायूं:जिले के दातागंज तहसील के कस्बा उसावां के मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने कस्बा के एक गरीब असहाय परिवार की खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री भेंट कर मदद की. दरअसल परिवार की महिला दिव्यांग सदस्य ने 3 दिन पहले पत्र लिखकर मदद मांगी थी.

मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने भूखे परिवार को दिया खाद्यान्न.

दिव्यांग राधिका ने पत्र लिखकर मांगी थी मदद

  • दिव्यांग महिला राधिका शर्मा पत्नी सोनपाल शर्मा कस्बा की वार्ड संख्या 5 निवासी है.
  • राधिका शर्मा ने एक पत्र लिखकर समिति के सदस्यों को अपनी दिक्कतों और परेशानियों की जानकारी दी.
  • जिस पर शनिवार को युवाओं ने गरीब परिवार को खाद्य सामग्री मुहैया कराई.
  • शनिवार को समिति पदाधिकारियों ने गरीब परिवार को 1 कुंटल गेहूं, 25 किलो चावल, डालें और अन्य खाद्य वस्तुएं भेंट की.

    इसे भी पढ़ें- जानिए ऐसे संग्रहालय के बारे में, जहां आज भी मौजूद है प्रथम विश्व युद्ध की मशीनगन

जानें दिव्यांग महिला ने क्या बताया

  • दिव्यांग महिलाराधिका शर्मा ने बताया कि मेरे पति बीमार हैं.
  • दिव्यांग होने की वजह से मुझसे कोई काम नहीं हो पाता.
  • एक रात भूखे सोने पर मजबूरन हमने समिति को पत्र लिखा.
  • जिसमें मैंने समिति के सदस्यों को अपनी परेशानी को अवगत कराया था.
  • मनकामेश्वर जन सेवा समिति द्वारा दिये गए खाद्यान्न को प्राप्त कर बहुत खुशी महसूस हो रही है.

    इसे भी पढ़ें- एटा: कंपाउंडर ने रची थी साजिश, साथियों संग चोरी की घटना को दिया था अंजाम

मेरी समिति का उद्देश है गरीबों आशाओं की मदद करना. उसी उद्देश्य समिति को जानकारी हुई थी कि उसावा कछुए का एक परिवार है जो कई दिन से भूखा था. शनिवार को समिति के सदस्यों ने अपना श्रमांश का सहयोग किया. जिसमें किसी राजनीतिक, विशिष्ट व्यक्ति का कोई सहयोग नहीं है. समिति के सदस्यों द्वारा खाद्यान्न की व्यवस्था कराई गई है. जिसको जरूरतमंद परिवार को दिए गया.
-गौरव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, मनकामेश्वर जन सेवा समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details