उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने मेधावी बेटियों का किया सम्मान

शैक्षिक उत्थान को लेकर गठित मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने रविवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के आठ टॉपर्स को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. प्रतीक चिन्ह वितरण से पहले समिति के सदस्य राजीव यादव ने कहा कि समिति का मुख्य फोकस शैक्षिक उत्थान पर है.

सम्मानित छात्र.

By

Published : May 5, 2019, 11:52 PM IST

बदायूं :मनकामेश्वर जन सेवा समिति उसावां के तत्वावधान में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के आठ टॉपर्स को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समिति के सदस्यों, संरक्षकों व अध्यापकों ने भी बच्चों को आगामी शिक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया.

सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

सम्मान पाकर उत्साहित दिखे छात्र

  • प्रतीक चिन्ह वितरण से पहले समिति के सदस्य राजीव यादव ने कहा कि समिति का मुख्य फोकस शैक्षिक उत्थान पर है.
  • राजीव ने कहा कि बच्चों को सम्मानित करने से उनकी प्रतिभाओं को संबल मिलता है.
  • चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता ने बच्चों को उत्साह वर्धन करते हुए प्रतिभाशाली महान लोगों का जीवन दर्शन समझाया.
  • पुष्पकुंज भगवान दास कॉलेज की प्रधानाचार्य योगेश जौहरी संगीता ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
  • शैक्षिक उत्थान को लेकर गठित मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने रविवार को टॉपर्स को सम्मानित किया.
  • धूमऋषि इंटर कॉलेज की छात्रा रचना यादव व राजीव सिंह और पुष्पकुंज भगवान दास कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा सबनम और छात्र विशाल गुप्ता व अनुज को सम्मानित किया गया.
  • महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के निखत व विकास सिंह और आरएस इंटरनेशनल बरेली के ऋतिक चौधरी को सम्मानित किया गया.
  • उक्त प्रतिभाओं में रचना यादव और अनुज गुप्ता को जिला प्रशासन बदायूं और ऋतिक को बरेली जिला प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित किया जा चुका है.
  • इस मौके पर स्वामी ओमदास जी, किशनदास जी, शैलेश कुमार, विजय कश्यप, हेमंत गुप्ता, धीरेंद्र पाल गुप्ता, राज बहादुर सिंह, अनिल कृष्ण यादव, ओमेंद्र सिंह यादव, नेम सिंह, पप्पू यादव और राम प्रवेश आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details