बदायूं:जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र कस्बा उसावां में रविवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने अग्नि पीड़ित समेत दो परिवारों की आर्थिक मदद प्रदान की. समिति ने दोनों परिवारों को छह हजार से अधिक रुपये भेंटकर सहायता की. बता दें कि गत बुधवार को कस्बा के वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लग जाने से ज्ञान सिंह कश्यप का घर जल गया था.
समिति ने की परिवार की आर्थिक मदद
वार्ड नंबर 8 में अचानक आग लग जाने से पचास हजार नगद समेत जरूरी गृहस्थी भी जल गई. महिला का पति बाहर मेनहत मजदूरी करता है. ज्ञान सिंह की पत्नी नीरज अपने ताऊ के दिए गए जगह में झोपड़ी बनाकर रहती हैं.
शुक्रवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति की चार सदस्सीय टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया और रविवार को समिति के सदस्य अग्नि पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें पांच हजार देकर उनकी आर्थिक मदद की.