उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने की अग्नि पीड़ितों की आर्थिक मदद - बदायूं में मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने की अग्नि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश के बदायूं में रविवार को मनकामेश्वर समिति के सदस्यों ने दो अन्निपीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की. समिति ने दोनों परिवारों को छह हजार से अधिक की धनराशि भेंट स्वरूप दी.

समिति ने की आर्थिक मदद

By

Published : Nov 17, 2019, 10:30 PM IST

बदायूं:जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र कस्बा उसावां में रविवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने अग्नि पीड़ित समेत दो परिवारों की आर्थिक मदद प्रदान की. समिति ने दोनों परिवारों को छह हजार से अधिक रुपये भेंटकर सहायता की. बता दें कि गत बुधवार को कस्बा के वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लग जाने से ज्ञान सिंह कश्यप का घर जल गया था.

समिति ने की आर्थिक मदद.

समिति ने की परिवार की आर्थिक मदद
वार्ड नंबर 8 में अचानक आग लग जाने से पचास हजार नगद समेत जरूरी गृहस्थी भी जल गई. महिला का पति बाहर मेनहत मजदूरी करता है. ज्ञान सिंह की पत्नी नीरज अपने ताऊ के दिए गए जगह में झोपड़ी बनाकर रहती हैं.

शुक्रवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति की चार सदस्सीय टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया और रविवार को समिति के सदस्य अग्नि पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें पांच हजार देकर उनकी आर्थिक मदद की.

इसके बाद समिति के सदस्य यहीं के वार्ड संख्या चार निवासी विधवा बुजुर्ग महिला मुन्नीदेवी के घर पहुंचे. सदस्यों ने महिला को वस्त्र और ग्यारह सौ रुपये भेंट किए. मुन्नी के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है. सहयोग करने वालों में धीरेन्द्र पाल गुप्ता, राजीव वासुदेवन, गौरव सिंह, अनेकपाल सिंह, नेत्रपाल कश्यप, आदि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: राशन न मिलने से परेशान लोगों ने जमकर किया हंगामा

बीते दिन एक महिला के घर में आग लग गई थी और सब कुछ जलके खाक हो गया था. कुछ भी खाने को भी नहीं बचा था. उनके छोटे छोटे चार बच्चे हैं. हमारी समिति ने अपना श्रमांश एकत्रित कर इनकी आर्थिक मदद की है.
-गौरव सिंह, सदस्य, मनकामेश्वर जन सेवा समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details