बदायूं:जिले की मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने उसावां ब्लॉक क्षेत्र स्थित गांव बीरमपुर के अग्निकांड के पीड़ित परिवारों को तीन-तीन हजार रुपये भेंट कर आर्थिक सहयोग किया. इसके साथ ही आग की घटनाओं को रोकने के तरीके भी बताए.
बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव बीरमपुर में चूल्हे की चिंगारी से दो सगे भाइयों बड़ेलाल और रमेश सक्सेना के घरों में आग लग गयी थी. वहीं आग की चपेट में आने से हजारों का सामान जल कर राख हो गया था. रमेश की पत्नी सत्यवती और आठ वर्षीय पुत्री रजनी बुरी तरह झुलस गई थी. सत्यवती और रजनी का अभी भी उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214
समिति कर चुकी है कई अग्निपीड़ित परिवारों की मदद
यह सूचना जैसे ही समिति को मिली. तभी रविवार को समिति के सदस्य पीड़ितों के घर पहुंचे और उन्हें सहयोग राशि प्रदान की. समिति के सदस्य राजीव वासुदेवन ने बताया कि समिति जरूरतमंदों और आपदा पीड़ितों के हितों के लिए हमेशा के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष में अब तक समिति की तरफ से 22 अग्निपीड़ित परिवारों की मदद की जा चुकी है. वहीं ग्रामीणों ने भी समिति की पहल की सराहना की है. साथ ही इस मौके पर समिति के संस्थापक अनिल कृष्णा, गौरव सिंह, राजबहादुर सिंह, सुमित महाजन, दिनेश गुप्ता, शीशराम, राजकुमार, श्यामवीर सिंह और नेम सिंह आदि मौजूद रहे.