बदायूं: बदायूं किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के सेवानिवृत कर्मचारी अपने बकाया पेमेंट के लिए पिछले लगभग 24 दिनों से मालवीय आवास गृह पर आंदोलन कर रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि उनके बकाया पेमेंट का भुगतान तुरंत किया जाए. लेकिन मिल प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियों के पेमेंट भुगतान के लिए मिल के पास पर्याप्त पैसे हैं, लेकिन कर्मचारियों के कागजी खामियों के कारण उनके पमेंट में वक्त लग रहा है. दरअसल, सहकारी चीनी मिल शेखूपुर प्रबंधन अपने रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया पेमेंट को उनके कागजों में कमियां बताकर बरसों से लटकाए बैठा है. जिसके चलते कर्मचारी कई बार आंदोलन कर चुके हैं. अभी भी विगत 24 दिनों से यह रिटायर्ड कर्मचारी और उनके परिजन मालवीय आवास गृह पर धरने पर बैठे हुए हैं. मिल के ऊपर लगभग 130 कर्मचारियों का पेमेंट बकाया है.
हालांकि, मिल प्रबंधन के पास शासन से धन स्वीकृत होकर आ चुका है. लेकिन प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियों के कागज में कुछ त्रुटियां हैं जिसके चलते उनका फंड,नकदीकरण, आदि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि मिल के प्रधान प्रबंधक की हठधर्मिता की वजह से उनका भुगतान नहीं हो रहा है. जिसके चलते पिछले 4 महीने में 3 कर्मचारियों की इलाज के अभाव में जान भी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें-कमजोर पार्टी कर रहीं गठबंधन, सपा का गुंडाराज भूली नहीं जनता: मंत्री डॉ. धर्मेश