बदायूं: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद L-1 अस्पताल से शिकायतें प्रतिदिन मिल रही हैं. जिले के आसरा आवास L-1 अस्पताल में खाने में मच्छर-मक्खी निकलने पर कोरोना संक्रमित मरीजों ने जमकर हंगामा किया. मरीजों ने खाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बदायूं: L-1 आसरा आवास में खाने में निकली मक्खी, वीडियो वायरल - वायरल वीडियो
बदायूं जिले के आसरा आवास L-1 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कोरोना संक्रमित मरीज आरोप लगा रहे हैं कि यहां पर खाने में मक्खी और मच्छर निकल रहे हैं. यहां की व्यवस्था बदहाल स्थिति में है.
बीते रविवार को बदायूं जिले के आसरा आवास L-1 का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कोरोना संक्रमित मरीज जमकर हंगामा कर रहे हैं. दरअसल, खाने में मच्छर-मक्खी निकलने और पीने का पानी न मिलने के कारण मरीजों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है. आसरा आवास L-1 में अव्यवस्थाओं के चलते कोरोना संक्रमित मरीज बहुत परेशान हैं, लेकिन अधिकारी संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं. मरीजों का कहना है कि वे यहां ठीक होने आए हैं, बीमार होने नहीं आए हैं. आसरा आवास में न ही पीने का पानी है और न ही नहाने को पानी उपलब्ध है. मरीजों का कहना है कि अगर उन्हें यहां पर ठीक से सुविधाएं नहीं मिलीं तो वे अपने घर चले जाएंगे.