बदायूं: जिले की दातागंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलोरा में एक अधेड़ रामदास की छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या संपत्ति विवाद में की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलोरा में एक अधेड़ युवक रामदास की छत पर सोते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. हालांकि मृतक की पत्नी उसके पास में ही सो रही थी. उसने हत्यारों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन हत्यारे उसे धक्का देकर छत से कूद कर फरार हो गए. घटना के पीछे पुराना संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.