बदायूं:जिले में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक के साथ मारपीट की. मारपीट में युवक के दोनों पैर और एक हाथ टूट गए. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घायल युवक ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
बदायूं: जमीन विवाद में दबंगों ने तोड़े युवक के दोनों पैर-हाथ, 17 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जमीनी विवाद में समुदाय विशेष के परिवार ने दूसरे पक्ष के युवक पर हमला कर दिया. हमले में युवक के दोनों पैर और एक हाथ टूट गए. घायल युवक का आरोप है कि 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
विवाद में युवक के दोनों पैर टूट गए.
क्या है पूरा मामला-
- मामला थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर ममेडी का है.
- इस क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर समुदाय विशेष के परिवार ने वीरेश गुप्ता पर हमला कर दिया.
- यह हमला उस दौरान हुआ, जब वीरेश खेत में था.
- हमले में वीरेश के दोनों पैर और एक हाथ टूट गया.
- आरोप है कि पुलिस ने 17 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
- इस जमीन विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है.
मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसने मारा है उसके विरुद्ध 151 की कार्रवाई की गई थी और एनसीआर भी दर्ज है.
-सुरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण