उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, किया हाईवोल्टेज ड्रामा - badaun news

बदायूं जिले की तहसील सहसवान में एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़ कर घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा किया. पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के काफी समझाने के बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा.

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, किया हाईवोल्टेज ड्रामा
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, किया हाईवोल्टेज ड्रामा

By

Published : Jan 27, 2021, 3:25 PM IST

बदायूं: जिले की सहसवान तहसील में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर बुधवार को एक युवक ने घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा किया. तहसील परिसर में पानी की टंकी के ऊपर चढ़े युवक को देख प्रशासन के होश उड़ गए. परिसर के अंदर ही क्षेत्रीय सीओ का भी कार्यालय है, सूचना मिलते ही सहसवान कोतवाल पंकज लवानिया भी तत्काल मौके पर पहुंच गए. पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के काफी समझाने के बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा.


ये था पूरा मामला

सहसवान तहसील परिसर में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर एक युवक ने घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा किया. सूचना पर पहुंचे सहसवान कोतवाल पंकज लवानिया के साथ स्थानीय लोगों के काफी मान मनौव्वल किया तब जाकर युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

दरअसल, टंकी पर चढ़ा युवक सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव धुबिया गांव का है, जिसका नाम शाहने आलम है. फिलहाल युवक नशे की हालत में बताया जा रहा है और कोतवाली पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि टंकी पर चढ़े युवक का अपने पड़ोसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें वह पुलिस की कार्रवाही से सतुंष्ट नहीं था. इसलिए पुलिस पर दबाब बनाने के लिए वह टंकी पर चढ़ा था

पूछताछ में जुटी पुलिस

फिलहाल युवक पानी की टंकी से नीचे उतर आया है. पुलिस पूरे मामले की पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जाता है कि युवक पुलिस ने कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था. वहीं, युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने से पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details