बदायूं:अलापुर थाना क्षेत्र मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाइवे पर म्याऊं चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान अलापुर पुलिस ने देशी शराब से भरा ट्रक को पकड़ा. साथ ही 29 लाख रुपए कीमत की 755 पेटी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ट्रक पंजाब से बिहार जा रही थी. यह चेकिंग अभियान आलापुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चलाया जा रहा था. पूछताछ के दौरान चालक अपना नाम सतनाम सिंह, थाना सरहालीकलान, जनपद तसतारण, निवासी पंजाब बता रहा है.
आबकारी इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने उस शराब को जब देखा तो पंजाब ब्रांड की देशी शराब थी और पूछताछ में पता लगा कि यह शराब पंजाब से अवैध रूप से बिहार को सप्लाई की जाती है. बदायूं जिले में अन्य प्रदेश की शराब पकड़ने का यह मामला कोई नया नहीं है. इससे पहले भी मूसाझाग में 600 पेटी अंग्रेजी शराब का ट्रक पकड़ा गया था. जिसमें 2 लोग चंडीगढ़ के गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे.