बदायूं :उघैती थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप और हत्याकांड मामले में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण पकड़ा गया है. पुलिस ने उस पर पहले 25 हजार और बाद में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मुख्य आरोपी महंत गांव में ही एक भक्त के यहां छिपा हुआ था. आरोपी महंत को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
आरोपी से की जा रही पूछताछ
पुलिस को महंत के आसपास होने की सूचना बुधवार को ही लग गई थी. क्योंकि महंत का मोबाइल एक बार ऑन हुआ था, जिसके चलते गुरुवार को स्वाट टीम के साथ कई थानों की फोर्स गांव के आसपास लग गई थी. देर रात ग्रामीणों ने 50 हजार के इनामी महंत सत्यनारायण को एक घर से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं इसकी जानकारी जैसे ही उच्च अधिकारियों को हुई तो वह भी थाने पहुंच गए. आरोपी महंत से पूछताछ की जा रही है कि आखिर कैसे यह घटना हुई है.