उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार बदलते ही होगा मुकदमा, फिर रोएंगे योगी आदित्यनाथः महान दल - jan akrosh yatra

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के नेतृत्व में निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा आज बदायूं से कासगंज के लिए रवाना हो गई. केशव देव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी और महान दल का गठबंधन में उनकी भूमिका किंग मेकर की रहेगी. उन्होंने कहा कि महान दल का सपना है कि अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

केशव देव मोर्य ने सीएम योगी किया कटाक्ष
केशव देव मोर्य ने सीएम योगी किया कटाक्ष

By

Published : Aug 19, 2021, 8:44 PM IST

बदायूंः जन आक्रोश यात्रा को बदायूं से कासगंज के लिए रवाना करने पहुंचे महान दल के नेता केशव देव मोर्य ने सीएम योगी और बीजेपी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. यात्रा के दौरान यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केशव देव मौर्य ने कहा कि यात्रा को जगह-जगह बाधित किया जा रहा है. हम पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा रहा है, लेकिन इन मुकदमों से हम डरने वाले नहीं है और न ही उनकी तरह रोने वाले हैं. सरकार बदलते ही योगी पर मुकदमें होंगे, इसके बाद ये फिर रोएंगे.

बता दें कि महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के नेतृत्व में निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा आज बदायूं से कासगंज के लिए रवाना हो गई. रैली बदायूं के कई विधानसभा क्षेत्रों में होती हुई गुजरी जिसका समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भव्य स्वागत किया.

केशव देव मोर्य ने सीएम योगी किया कटाक्ष

किंग मेकर होगी मेरी भूमिकाः केशव देव

केशव देव मोर्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव वो खुद नहीं लड़ेगे, लेकिन चुनाव बाद उनकी भूमिका किंगमेकर की हो यही उनका सपना है. गठबंधन का चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे. केशव देव मौर्य ने कहा कि गठबंधन में समाजवादी पार्टी और महान दल के बीच सारी बातें तय हो चुकी हैं. हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह भी तय हो गया है, लेकिन अभी हम इसका खुलासा मीडिया के सामने नहीं करेंगे. क्योंकि इतनी जल्दी सीटों के बारे में बता देने से तमाम विवाद पैदा हो जाएंगे. प्रत्याशी अभी से उछल कूद शुरू कर देंगे, उन्होंने कहा कि गठबंधन का चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे. मैं एक छोटी सी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं हमारे नेता अखिलेश यादव ही है.

जन आक्रोश यात्रा

पढ़ें-कुछ लोग यहां भी तालिबानीकरण करना चाहते हैं: CM योगी

बीजेपी की यात्रा कोरोना नहीं फैलता, मेरी यात्रा से फैलेगा

केशव देव मौर्य ने बीजेपी से द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाले जाने को लेकर कहा कि उससे कोरोना नहीं फैलता. महान दल की जन आक्रोश रैली से कोरोना फैलता है. हमारी रैली को तमाम जगह बाधित किया गया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को यह जान लेना चाहिए कि हम उनकी तरह रोने वाले नहीं है, लेकिन सरकार बदलेगी तो योगी जी पर मुकदमा होगा तो यह निश्चित है कि वह फिर जाकर रोयेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details