बदायूं:जिले में एक स्कूल ने बच्चे को प्रवेश देने से इनकार कर दिया. यहां बच्चे के आधार कार्ड में नाम की जह 'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा था. बताया गया कि इस आधार कार्ड में आधार नंबर भी नहीं है. यह मामला तब सामने आया, जब बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का दिनेश अपनी बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा.
यहां महिला शिक्षिका ने उसे स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया. महिला शिक्षिक ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने को कहा. बच्ची की मां मधु का कहना है कि मैं अपने बच्ची का एडमिशन करवाने सरकारी स्कूल में गई थी. वहां पर मैडम ने आधार कार्ड देखा और हंसने लगीं और मुझे उसे ठीक कराकर लाने को कहा. आधार कार्ड में लिखा हुआ था मधु का पांचवां बच्चा.
वहीं बच्ची के पिता दिनेश ने कहा कि स्कूल में आधार कार्ड की वजह से मुझे हंसी का पात्र बनना पड़ा. मैं गरीब हूं और झोपड़ी में रहकर अपने बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा हूं. बच्चों को पढ़ाना चाहता हूं. आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से बच्ची का एडमिशन नहीं हो पा रहा है.