बदायूं:कछला गंगा घाट पर होने वाली नियमित गंगा महाआरती का आयोजन सावन के तीसरे रविवार को भव्य तरीके से हुआ. गंगा घाट के मध्य में 11 नावों पर महाआरती का आयोजन किया गया. नावों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
बदायूं: 11 नावों पर की गई मां गंगा की भव्य आरती - कछला गंगा घाट पर मां गंगा की भव्य आरती
कछला गंगा घाट पर वैसे तो नियमित रूप से गंगा आरती होती है, लेकिन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सावन माह में गंगा आरती को भव्य बनाने के लिए 11 नावों पर महाआरती का आयोजन किया. इसे देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट पर आए थे.
11 नावों पर की गई मां गंगा की भव्य आरती.
ये भी पढ़े-
- 15 जनवरी को नियमित गंगा महाआरती का शुभारंभ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया था.
- तब से आरती रोज गंगा घाट के किनारे शाम को 7:00 बजे आयोजित की जाती है.
- सावन माह के विशेष पर्व पर महाआरती का आयोजन गंगा के मध्य में 11 नावों पर किया गया.
- 11 नावों को विशेष रूप से तैयार किया गया था, जिससे आरती के मनोरम दृश्य का आनंद श्रद्धालु ले सकें.
- बनारस और हरिद्वार की तरह बदायूं में भी नियमित रूप से कछला घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है.
- सावन में लगभग रोज ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट से जल भरकर देव स्थानों पर चढ़ाने जा रहे हैं.
- गंगा आरती के बाद यहां पर कवियों द्वारा एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है.
यहां की गंगा आरती की बहुत तारीफ सुनी थी. इसलिए आज यहां महाआरती को देखने आई हूं.
महिला श्रद्धालु
यह आरती भागीरथ गंगा घाट कछला पर लगभग सात महीने पूर्व शुरू की गई थी. श्रावण मास में इस आरती को और भव्यता प्रदान करते हुए इसके विशेष आयोजन को रखा गया था, जिसमें 11 नावों पर सवार होकर बीच गंगा में आरती का आयोजन किया गया. इसमें सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी