बदायूं: बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाईपास पर मथुरा से गैस भरकर बरेली जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ढाबे पर चाय पी रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं गैस टैंकर की चपेट में आने से ढाबा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया.
LPG टैंकर पलटा
द्रौपदी देवी स्थित नए बाईपास पर मथुरा से बरेली जा रहा एलपीजी गैस कैप्सूल अचानक चौराहा क्रॉस करते समय ढाबे को तोड़ता हुआ खाई में जाकर पलट गया. हादसे में ढाबे पर बैठकर चाय पीने वाले लोग दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. टैंकर मथुरा से एलपीजी भर के बरेली की ओर जा रहा था. हादसा होने के बाद कैप्सूल के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों को बुला लिया गया क्योंकि LPG भरी हुई थी. इससे रिसाव की आशंका थी. घटना की जानकारी पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों को दे दी गई है.
भारत पेट्रोलियम को दी गई सूचना
जिला फायर अधिकारी राजकुमार बाजपेई का कहना है कि LPG का कैप्सूल पलट कर खंदक में गिर गया. अभी इसमें लीकेज नहीं हो रहा है. इसके बारे में भारत पैट्रोलियम को बता दिया गया है. उनके इंजीनियर यहां पर पहुंच गए हैं. उन्हीं के दिशा निर्देशन में आगे का काम किया जाएगा. फिलहाल कोई गैस लीकेज नहीं है, लेकिन जब तक इस टैंकर को यहां से नहीं हटाया जाता जब तक हमारी टीम यहां तैनात रहेगी.