बदायूं:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. जनपद में सोमवार को एक मरीज का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसको देखते हुए जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद काफी संख्या में लोग बाहर निकलकर बैंक शाखाओं तक पहुंच रहे हैं, जिसमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की देखने को मिल रही है.
लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा उनके खाते में 500 रुपये भेजे गए हैं, जिसको लेने के लिए वह बैंक तक आए हैं. हालांकि बैंक के गार्ड और पुलिस स्टाफ लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोग घरों से निकलकर बैंक तक पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस को भी बैंक के आगे सोशल डिस्टेंस के साथ लाइनें लगवानी पड़ रही हैं.
ग्राहकों ने दी प्रतिक्रिया
बैंक पहुंची एक महिला ने कहा कि कि हमारे अकाउंट में 500 रुपये आए हैं, जो सरकार द्वारा हमें भेजे गए हैं. उसे निकालने के लिए हम सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक हमारा नंबर नहीं आया, क्योंकि लाइन काफी लंबी है.