बदायूं: कोरोना को लेकर लॉकडाउन में बदायूं, शाहजहांपुर जनपद की सीमाओं को सील किया गया है. वहीं सीमा पर दोनों जनपदों के समीपवर्ती थानों उसावां, कलान की पुलिस को तैनात किया गया है. इस दौरान वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है. पुलिसकर्मी सीमा पर तैनात होकर फोन चलाने में व्यस्त हैं और लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
बदायूं-शाहजहांपुर सीमा पर पुलिस फोन चलाने में व्यस्त, लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन - covid 19 news in uttar pradesh
यूपी के बदायूं शाहजहांपुर सीमा पर पुलिस की लापरवाही सामने आई है. दरअसल, बदायूं- शाहजहांपुर जनपद की सीमाओं को सील किया गया है. वहीं सीमा पर तैनात पुलिस फोन चलाने में व्यस्त है और लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
बदायूं शाहजहांपुर सीमा पर पुलिस की लापरवाही आई सामने
शाहजहांपुर सीमा पर पुलिस की बड़ी लापरवाही
सीमा सील होने के बाद भी लोग बिना पास के ही धड़ल्ले से आ जा रहे हैं. बदायूं शाहजहांपुर सीमा पर पुलिस की तरफ से कोई भी रोक-टोक नहीं की जा रही है. आवश्यक सेवाओं के वाहन आ रहे हैं, उसके साथ फर्जी पास का उपयोग कर लोग बाहर निकल रहे हैं. वहीं सीमा पर तैनात पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. शाहजहांपुर जनपद की कलान पुलिस आने वाले वाहनों पर नजर नहीं रख रही है. वह सिर्फ अपने फोन चलाने में व्यस्त है.