उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदांयू: करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के बदांयू में गुरुवार को एक संविदा पर तैनात लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. आक्रोशित लोग शव को बिजली घर पर रखकर जमकर हंगामा किया.

करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत.

By

Published : Nov 7, 2019, 10:43 PM IST

बदांयू:बिल्सी तहसील के इस्लामनगर बिजली घर पर कार्यरत एक संविदा लाइनमैन की करंट से मौत हो गई. लाइनमैन की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को बिजली घर पर रखकर हंगामा काटा. सीओ बिल्सी संजय रेड्डी एवं नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया तब परिजन शव को लेकर घर गए.

करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत

जाने क्या है पूरा मामला

  • बिल्सी तहसील के इस्लामनगर का मामला.
  • 34 वर्षीय लाइनमैन चमनपुरा मार्ग पर हाईटेंशन लाइन ठीक करने चढ़ा था.
  • अचानक किसी ने बिजलीघर से सप्लाई चालू कर दी और वह हाईटेंशन लाइन से झुलस कर नीचे गिर गया.
  • लाइनमैन को चंदौसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया.
  • जहां इलाज के दौरान घायल लाइनमैन की दिल्ली में मंगलवार की रात मौत हो गई.
  • आक्रोशित परिजन संग ग्रामीणों ने शव बिजलीघर के सामने रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे.
  • हादसे के वक्त से ही परिजन बिजली विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे थे.
  • अफसरों ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी तब जाकर मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें:-प्रयागराज: कर्बला शहीदों की याद में निकाला गया ऐतिहासिक जुलूसे अमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details