उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सड़कों पर नहीं सोएंगे कुष्ठ रोगी, मिलेंगे पक्के मकान - कुष्ठरोगियों के लिए पक्के मकान

यूपी के बदायूं में कुष्ठ रोगियों को अब जहां-तहां भटककर जिंदगी नहीं गुजारनी होगी. मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुष्ठ रोगियों को आवास दिए जाएंगे. इसके लिए तहसील स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है.

कुष्ठ रोगियों को मिलेगी आवासीय सुविधा.

By

Published : Aug 3, 2019, 3:12 PM IST

बदायूं: सरकार ने हर गरीब को मकान देने का वादा किया था. इसके लिए सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में हर कुष्ठ रोगी को पक्के मकान दिए जाएंगे. इसके लिए हर तहसील से कुष्ठ रोगियों की लिस्ट मंगवाई जा रही है. तहसील के अलावा कुष्ठ विभाग से भी लिस्ट मांगी गई है. सूची से जरूरतमंदों की छटनी की जाएगी. कच्चे मकान में रहने वाले और आवासहीन कुष्ठरोगी ही इस योजना के पात्र होंगे.

कुष्ठ रोगियों को मिलेगी आवासीय सुविधा.

मुख्यमंत्री की योजना थी कि सभी गरीब और कुष्ठ रोगियों को आवास मिले. इसी क्रम में कुष्ठ रोगियों की लिस्ट मंगवा ली गई है. जो पात्र होंगे, उन्हें आवास दिया जाएगा. लिस्ट के फाइनल होते ही सभी को आवास दे दिए जाएंगे.
- अनिल कुमार, परियोजना निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details