बदायूं:कन्नौज में महिला लेखपाल के साथ अभद्रता हुई थी. इसके विरोध में गुरूवार को दातागंज तहसील में, लेखपालों ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन किया. लेखपाल संघ के जिलाअध्यक्ष भोजराज यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा जब तक सम्बंधित अधिवक्ताओं पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं लेखपालों के हड़ताल पर बैठने से सारे कामकाज ठप हो गए हैं.
बदायूं: कन्नौज की घटना से धरने पर बैठे लेखपाल, जिले भर का काम ठप - कन्नौज में महिला लेखपाल के साथ अभद्रता
यूपी के बदांयू में कन्नौज में महिला लेखपाल के साथ अभद्रता हुई थी. इसके विरोध में गुरूवार को लेखपालों ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन किया. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए लेखपाल संघ के जिलामंत्री कमलकांत ने कहा कि जब तक आरोपी वकील पर कार्रवाई नहीं होगी ये धरना जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुरः लेखपालों के साथ हुई घटना के विरोध में उतरा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ
जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ भोजराज सिंह ने बताया
20 सितंबर को कन्नौज जनपद के छिबरामऊ तहसील की महिला लेखपाल के साथ अधिवक्ताओं ने अभद्रता की थी. अधिवक्ता ने महिला लेखपाल से एक कागज पर रिपोर्ट लगवाने के लिए अनावश्यक दबाव बनाने लगा. जिसका विरोध करते हुए महिला लेखपाल ने कहा हम जांच के बाद रिपोर्ट लगाएंगे.इसके बाद अधिवक्ता, महिला लेखपाल के साथ अभद्रता करने लगा. उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट भी की गई. जिससे महिला लेखपाल को चोटे भी आई हैं. तहसील प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इस घटना के विरोध में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया है.
जिलामंत्री लेखपाल संघ कमलकांत ने आरोप लगाते हुए कहा
महिला के साथ अधिवक्ताओं ने मारपीट की थी. यहां तक उसके कपड़े फाड़ गए और महिला पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया. मारपीट करने वाले अधिवक्ता खुले घूम रहे हैं. जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी, हम लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.