बदायूं:जिले में मंगलवार को पूर्णमासी के पर्व पर गंगा नहाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की डीसीएम से टक्कर हो गई. जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 6 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. जहां आज बुधवार को सभी शवों का दाह संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा.
हादसे में 15 घायल
जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम औरामई से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव के ही लगभग दो दर्जन लोग गंगा स्नान को गए थे. कछला गंगा घाट से वापस लौटते वक्त मेडिकल कॉलेज के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से एक डीसीएम ने टक्कर मार दी. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.