उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: औरामई गांव में एक साथ जलीं 7 चिताएं, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई - ETV BHARAT UP NEWS

बदायूं में मंगलवार को पूर्णमासी के पर्व पर गंगा नहाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की डीसीएम से टक्कर हो गई. जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 6 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. जहां आज बुधवार को सभी शवों का दाह संस्कार किया गया.

दाह संस्कार.
दाह संस्कार.

By

Published : Jun 15, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 12:51 PM IST

बदायूं:जिले में मंगलवार को पूर्णमासी के पर्व पर गंगा नहाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की डीसीएम से टक्कर हो गई. जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 6 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. जहां आज बुधवार को सभी शवों का दाह संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा.

औरामई गांव में एक साथ जली 7 चिताएं.

हादसे में 15 घायल
जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम औरामई से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव के ही लगभग दो दर्जन लोग गंगा स्नान को गए थे. कछला गंगा घाट से वापस लौटते वक्त मेडिकल कॉलेज के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से एक डीसीएम ने टक्कर मार दी. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

हादसे में भोगराज के परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई. वही भोगराज गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. आज सुबह जब ईटीवी भारत की टीम औरामई गांव पहुंची तो गांव में मातम का माहौल छाया था.

इसे भी पढे़ं-श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 10 साल के बच्चे की मौत, कई घायल

Last Updated : Jun 15, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details