उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड का कमालः 2017 के रूम हीटर 2020 में साफ - हीटर की कमी

यूपी के बदायूं में ठंड और शीतलहर इस कदर बढ़ गई कि बिजली की दुकानों में रूम हीटर की किल्लत हो गई है. कई सालों से दुकानों पर जमा रूम हीटर का स्टॉक खत्म हो चुका है. बचे हुए हीटरों को ग्राहक मुंह मांगे दामों में लेने को मजबूर हैं.

etv bharat
room heater

By

Published : Jan 9, 2020, 1:48 PM IST

बदायूंः पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओले पड़ने के कारण इस कदर ठंड बढ़ी कि 2017 के रूम हीटर भी 2020 में साफ हो गए. लोग ठंड से इतने परेशान हैं कि नया-पुराना कुछ नहीं सूझ रहा है. बस रूम हीटर चाहिए. भारी डिमांड के चलते दुकानदार ग्राहकों की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं रेडीमेड दुकानों पर भी गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है.

हीटर की कमी के कारण लौट रहे ग्राहक
ठंड ने लोगों को इस कदर परेशान किया कि वूलेन और इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों के सारे स्टॉक खत्म हो गए. अच्छी खासी बिक्री कर रहे दुकानदान काफी खुश नजर आ रहे हैं. हीटर विक्रेता कृष्ण जुनेजा ने बताया कि हीटर का कई सालों का स्टॉक इस बार निल हो गया. भारी डिमांड के चलते कंपनी से भी हीटर नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते दुकान से रोज 20-25 ग्राहक लौट जा रहे हैं.

भारी सर्दी के कारण रूम हीटर की किल्लत.

इसे भी पढे़ं-उत्तर भारत में ठंड का कहर, हिमाचल में जम गए नल

वूलेन की हो रही अच्छी बिक्री
रेडीमेड शॉप कीपर धीरेंद्र यादव ने बताया कि इस बार की ठंड ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बाजार में रेडीमेड की दुकानों पर गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है. इस बार कमाई खूब अच्छी हो रही है. सब पुराना स्टॉक भी खत्म हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details