बदायूंः पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओले पड़ने के कारण इस कदर ठंड बढ़ी कि 2017 के रूम हीटर भी 2020 में साफ हो गए. लोग ठंड से इतने परेशान हैं कि नया-पुराना कुछ नहीं सूझ रहा है. बस रूम हीटर चाहिए. भारी डिमांड के चलते दुकानदार ग्राहकों की मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं रेडीमेड दुकानों पर भी गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है.
हीटर की कमी के कारण लौट रहे ग्राहक
ठंड ने लोगों को इस कदर परेशान किया कि वूलेन और इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों के सारे स्टॉक खत्म हो गए. अच्छी खासी बिक्री कर रहे दुकानदान काफी खुश नजर आ रहे हैं. हीटर विक्रेता कृष्ण जुनेजा ने बताया कि हीटर का कई सालों का स्टॉक इस बार निल हो गया. भारी डिमांड के चलते कंपनी से भी हीटर नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते दुकान से रोज 20-25 ग्राहक लौट जा रहे हैं.