बदायूं: जिले के दातागंज तहसील स्थित चंदोखा पुख्ता गांव से कोटेदार के निलंबन का मामला सामने आया है, जहां पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कोटेदार को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया. दरअसल ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया था कि कोटेदार ने तीन महीनों से राशन वितरण नहीं किया है.
बदायूं: राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार हुआ निलंबित - badaun dataganj tehsil
यूपी के बदायूं में राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार को निलंबित किया गया है. दरअसल ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न बांटने और ब्लैक करने का आरोप लगाया था.
पूर्ति निरीक्षक, राजेश कुमार
पढ़ें: अब रेडियो से अंग्रेजी सीखेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे
- जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र स्थित गांव ग्राम चंदोखा पुख्ता का मामला है.
- ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न वितरण करने का आरोप लगाया.
- ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन ब्लैक करने का आरोप लगाया.
- वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कोटेदार की दुकान पर छापा मारा.
- छापेमारी के दौरान राशन कोटेदार की दुकान पर न होकर घर पर पाया गया.
- पूर्ति निरीक्षक ने कोटेकार को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया.
पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार बताया कि
निरीक्षण के दौरान पता लगा कि कोटेदार ने राशन को अपने घर में जमा कर रखा था. तीन माह से गल्ला न बांटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, लेकिन राशन पोस मशीन के द्वारा वितरण किया जाना जांच में सामने आया है. राशन दुकान पर रखकर वितरण करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जो कि गलत है.