बदायूं:कहते हैं हुनर अमीरी-गरीबी अथवा किसी उम्र का मोहताज नहीं होता. ये कहावत बदायूं जिले की निवासी 15 वर्षीय नूरजहां पर सटीक बैठती है. नूरजहां पिछले दिनों अचानक सुर्खियों में आ गई, क्योंकि हाथों के हुनर का जिक्र देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के माध्यम से किया. हुनर भी ऐसा, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाए.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा के ट्वीट में नूरजहां एक साथ 15 अलग-अलग शख्सियतों की तस्वीर कैनवस पर एक साथ बना रही है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके उसकी कला को सराहा और लिखा कि अगर उसमे वाकई यह हुनर है तो वह स्कॉलरशिप देकर उसके हुनर को आगे बढ़ाएंगे. 15 साल की नूरजहां की इस काबिलियत पर सवाल भी उठ खड़े हुए. कई ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो को फर्जी बताया.
कक्षा 9 की छात्रा है नूरजहां
बरेली जिले की सीमा पर बसे सलारपुर ब्लॉक के क्षेत्र में आने वाले विजय नगला गांव निवासी नूरजहां कक्षा नौ की छात्रा है. वह बदायूं के जीजीआईसी इंटर कॉलेज(GGIC Inter College Badaun) में पढ़ रही है. नूरजहां एक बार में अपने एक हाथ से 15 चित्र केनवास पर हूबहू उकेरने का हुनर रखती है. नूरजहां की इसी कला का वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विट किया था. छात्रा के हुनर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो कई सवाल भी उठे. कुछ लोगों ने वीडियो को फर्जी बताया, इस बात की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम छात्रा के घर पहुंची.
मुफलिसी के साए में पली-बढ़ी नूरजहां
नूरजहां 8 भाई बहनों में 5वें नंबर की है, उसके पिता महमूद गांव में ही सिलाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं. नूरजहां की 6 बहनें और 2 भाई हैं. बड़ा परिवार होने की जिम्मेदारी और कम आमदनी की वजह से महमूद का परिवार मुफलिसी में दिन गुजार रहा है. नूरजहां अपने परिवार के साथ रहकर ही पढ़ाई कर रही है. उसने कई महापुरुषों की तस्वीर बनाई है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई है. छात्रा के इस हुनर को उसके परिजनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. नूरजहां की मां फरजाना ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी बेटी दिन भर अलग-अलग पेंटिंग बनाती रहती है. वह लगभग 2 साल से यह कार्य कर रही है, पेंटिंग के शौक के चलते नूरजहां खाना-पीना भी भूल जाती है.