बदायूं: जिले के थाना सिविल लाइन में गुरुवार को उस समय एक अजीब स्थिति बन गई, जब लगभग 20 किन्नरों के एक समूह में थाने में नाचते गाते प्रवेश किया. लोगों ने जब किन्नरों को इस तरह से थाने में घुसते हुए देखा तो थाने के बाहर भीड़ लग गई. किन्नरों ने थाने में नाच गाकर दीपावली की बधाई दी.
- बदायूं जिले के सिविल लाइन थाने में लगभग 20 किन्नरों का ग्रुप थाना परिसर में नाचते गाते हुए घुसा.
- थाने के अंदर पहुंचकर किन्नरों ने नाच गाकर पुलिसकर्मियों को दीपावली की बधाइयां देना शुरू कर दी.
- अपने ऑफिस में बैठे एसओ साहब के पास भी यह खबर पहुंची की किन्नर दिवाली की बधाइयां देने थाने में आए हैं.
- इसके बाद एसओ सिविल लाइन ओ. पी. गौतम ने किन्नरों को 500 रुपये इनाम देकर विदा किया.
- किन्नरों ने भी पुलिसकर्मियों को खूब बधाइयां दी.
- किन्नरों का थाना परिसर में इस तरीके से नाचते गाते आना पब्लिक में चर्चा का विषय बना रहा.