बदायूं :जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले किन्नर पायल ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है. किन्नर ने आरोप लगाया कि उसके क्षेत्र में कई और फर्जी किन्नरों ने कब्जा कर लिया है. वे लोग उसके इलाके में जबरन बसूली करते हैं. उसका कहना है कि वो लोग उसे मीट खिलाते हैं और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब भी बनाते हैं. किन्नर का ये भी कहना है कि जब वो विरोध करती है तो उसे मारा-पीटा जाता है.
'थाने में नहीं हुई सुनवाई'
दरअसल, पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले पायल किन्नर ने एसपी देहात को शिकायती पत्र दिया है. उसने बताया कि उसके चार चौकी क्षेत्रों में से दो चौकी क्षेत्रों पर फर्जी किन्नरों ने कब्जा कर लिया है. यह वो लोग हैं जो अपने आप को किन्नर बताते हैं. जबकि उनके परिवार में बीबी और बच्चे भी हैं. उसका आरोप है कि उस पर वो लोग दवाब बनाकर नवाज पढ़ने, मीट खाने के साथ-साथ धर्म परिवर्तन करने को कहते हैं. और जब वो मना करती है तो उसके साथ मारपीट भी करते हैं. किन्नर पायल ने कहा कि जब वह थाने गई तो उसकी शिकायत को नहीं सुनी गई. इस वजह से वह जिला मुख्यालय पर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने आई है.