बदायूं:जनपद के उझानी कस्बे में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम बाबू कल्याण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मौके परल डिप्टी सीएम ने कहा कि कल्याण सिंह की याद में इस तरह के टूर्नामेंट पूरे प्रदेश में करवाया जाना चाहिए. इससे खेल प्रतिभाओं को भी बढ़ावा मिलेगा. इस मौके पर उन्होंने शनिवार को कानपुर में हुए हादसे पर कहा कि लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली में सफर न करें, सिर्फ खेती में उपयोग करें.
उद्घाटन के दौरान डिप्टी सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इसके बाद डिप्टी सीएम नें मीडिया से कहा कि कानपुर में हुआ सड़क हादसा बहुत दुख:द है. मृतकों के परिवार के साथ सरकार खड़ी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैक्टर ट्राली को सवारी वाहन के रूप में प्रयोग न करें, सिर्फ खेती के लिए उपयोग में लाए.