उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में हुआ कन्या सुमंगला योजना का उद्घाटन - kanya sumangala scheme

सीएम योगी ने शुक्रवार को लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना का उद्घाटन किया. इसी क्रम में बदायूं में भी कन्या सुमंगला योजना का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

बदायूं में हुआ कन्या सुमंगला योजना का उद्घाटन.

By

Published : Oct 26, 2019, 1:51 AM IST

बदायूं: जिले में शुक्रवार को कन्या सुमंगला योजना का उद्घाटन अटल सभागार में हुआ. इस मौके पर डीएम, एसएसपी और सीडीओ और बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. अतिथि लक्ष्मी नारायण चौधरी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए और उनका बदायूं का दौरा रद्द हो गया. उद्घाटन के दौरान अटल सभागार में लोगों की काफी भीड़ थी. इस योजना से जिले के 80 लोगों को लाभ मिला है. योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो यूपी के रहने वाले हो और उनके परिवार में केवल दो बच्चे ही हों.

बदायूं में हुआ कन्या सुमंगला योजना का उद्घाटन.
सुमंगला योजना का उद्घाटन
बीजेपी के जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य का कहना था कि सरकार की योजना है "बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ". इसी क्रम में सरकार ने परिवार के दो बच्चों की जिम्मेदारी ले ली है. बच्चों के पैदा होते ही दो हजार रुपये और धीरे-धीरे जैसे वह बड़ी होंगी, उनका पूरा खर्च सरकार उठाएगी. सरकार ने इस योजना की शुरूआत इसलिए की है, ताकि लोगों को बेटी को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा सोचना न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details