बदायूं: कछला घाट से जल लेकर वापस लौट रहे एक कावड़िये की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में एसपी सिटी और सीओ सिटी पहुंच गए. उन्होंने कावड़िये के साथियों से घटना की जानकारी ली. मृतक कावड़िया बरेली के आंवला कोतवाली के डरउआपुर का रहने वाला था.
- कुछ कावड़िये ट्रैक्टर से कछला घाट से जल लेकर वापस लौट रहे थे.
- इस दौरान एक कांवड़िया ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच में बैठा था.
- नवादा के पास कावड़िये को नींद आ जाने से नीचे गिर गया.
- टायर के नीचे आ जाने से वह बुरी तरह से घायल हो गया.
- घायल कावड़िये को उसके साथी जिला अस्पताल ले गए.
- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.