उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सर्राफ ने रची थी गिरवी जेवर हड़पने को डकैती की कहानी - छह लाख की लूट

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सराफा व्यापारी ने ग्राहकों के रखे गए जेवरों को हड़पने के लिए एक झूठी चोरी की कहानी बताते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने पाया कि यह एक फर्जी लूट थी.

सर्राफ ने रची थी डकैती की कहानी

By

Published : Aug 6, 2019, 10:33 AM IST

बदायूं:जनपद के बिल्सी कस्बे में सराफा व्यापारी अमित वार्ष्णेय के यहां 16-17 फरवरी की रात हुई डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक गिरवी जेवर हड़पने के लिए खुद ही सराफा व्यापारी ने डकैती की पूरी कहानी रची थी.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.

सराफा कारोबारी ने रची झूठी कहानी

  • पुलिस ने बताया कि सराफा कारोबारी ने पहले छह लाख की लूट होना बताया था.
  • बाद में पुनः 1 करोड़ 20 लाख के जेवर आदि की लूट के बारे में बताया.
  • पुलिस ने इस मामले की जांच फॉरेंसिक लैब और तकनीक के आधार पर की.
  • इसमें कारोबारी के यहां लूट का पूरा मामला फर्जी पाया गया.
  • कारोबारी अपने यहां रखी हुई सोने-चांदी की गिरवी गांठों को हड़पना चाहता था.
  • सराफा कारोबारी ने 1 करोड़ 20 लाख की डकैती की एफआईआर दर्ज करवाई थी.

लूट की इस वारदात में तमाम साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया. इसके साथ ही पूरी घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच-पड़ताल की गई. उस जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना फर्जी पाई गई. विवेचक ने इस घटना की एफआईआर कर दी. एफआईआर की रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित की जा रही है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details