उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन आक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब, केशव देव ने प्रदेश सरकार और सोनू सूद को लिया आड़े हाथों

यूपी के बदायूं में इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर महान दल और समाजवादी पार्टी की संयुक्त रैली हुई. रैली में भारी जन सैलाब उमड़ा जिसे देखकर मंच पर आसीन नेताओं के चेहरे खिल उठे. रैली की अध्यक्षता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने की, वहीं महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य रैली में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.

जन आक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब
जन आक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब

By

Published : Sep 19, 2021, 4:17 AM IST

बदायूं: जिलेके इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को महान दल और समाजवादी पार्टी की संयुक्त जन आक्रोश रैली हुई. रैली की अध्यक्षता सपा नेता एवं बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने की. इस जन आक्रोश रैली में मुख्य अतिथि के रूप में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य समेत तमाम समाजवादी पार्टी और महान दल के नेता शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'महान दल ने ठाना है इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाना है' के नारे लगाए. वहीं मंच से बोलते हुए पार्टी के नेताओं ने प्रदेश और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की.

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द का प्रयोग किया. वहीं फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर भी उन्होंने हमला किया. उन्होंने कहा कि सोनू सूद की बस मुंबई से अन्य शहरों तक आ सकती है. सोनू सूद के यहां पड़ी इनकम टैक्स की रेड पर उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सोनू सूद प्रदेश में या तो कांग्रेस का प्रचार करने आएंगे या आम आदमी पार्टी या भाजपा का प्रचार करने आएंगे, लेकिन वह समाजवादी पार्टी या बसपा का प्रचार करने नहीं आएंगे क्योंकि यह दोनों पार्टियां दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकओ के हितों की लड़ाई लड़ रही हैं और आरएसएस की गुलाम नहीं हैं.

जन आक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब
वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तथा वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि दिन में सपने देखने में कोई टैक्स नहीं है. मुख्यमंत्री जी भी सपना देख सकते हैं. उन्होंने इस रैली को बहुत शानदार और सफल रैली बताया. महान दल और सपा के गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बहुत लंबा चलने वाला गठबंधन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details