उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या मामले में इंस्पेक्टर लाइन हाजिर - up news

दातागंज थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, महिला को कुछ लोग बहला-फुसला कर सिंकदराबाद ले गए थे. वहां उन लोगों ने महिला के साथ कई दिन तक दुष्कर्म किया. वहीं मामले की सुनवाई न करने के आरोप में एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है.

जानकारी देते एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी.

By

Published : Jun 17, 2019, 3:16 PM IST

बदायूं: दातागंज थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय न मिलने पर रविवार को आत्महत्या कर ली. दरअसल, पीड़िता न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुकी थी. इसके बाद भी सुनवाई न होने पर पीड़िता ने मौत को गले लगा लिया. पीड़िता के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला था. इसके बाद एसएसपी बदायूं ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर इंस्पेक्टर दातागंज को लाइन हाजिर कर दिया है.

जानकारी देते एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी.

क्या है मामला
⦁ दातागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला दवा लेने बदायूं जा रही थी.
⦁ रास्ते में तीन लोगों ने महिला से कहा कि उसके पति की तबीयत खराब है और उसने बुलाया है.
⦁ तीनों व्यक्तियों ने महिला को उसके पति के पास न ले जाकर सिकंदराबाद (तेलंगाना) ले गए.
⦁ सिकंदराबाद में आरोपियों ने महिला के साथ कई दिन तक सामुहिक दुष्कर्म किया.
⦁ किसी तरह महिला अपने परिजनों तक पहुंची और दातागंज कोतवाली में आपबीती सुनाई.
⦁ थाने में महिला की सुनवाई न होने के बाद वह एडीजी के पास पहुंची, जिइसके बाद महिला की एफआईआर दर्ज हुई.
⦁ इस पूरे प्रकरण से परेशान होकर महिला ने रविवार को आत्महत्या कर ली.
⦁ महिला ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने एसएसपी से न्याय दिलाने की मांग की थी.

हमें जो तहरीर मिली है, उसमें घटनास्थल सिकंदराबाद (तेलंगाना) है. इसमें एफआईआर दर्ज कर उसकी कार्रवाई किया जाना चाहिए था, लेकिन लगभग 48 घंटे विलंब से एफआईआर दर्ज हुई. इसमें प्रथम दृष्टया इंस्पेक्टर दातागंज को दोषी पाते हुए, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details