बदायूं:उत्तर प्रदेश में औचक निरीक्षण का दौर जारी है. इसी कड़ी में बरेली मंडल के कमिश्नर और जिले के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर मौजूद रहे. पूर्ण रूप से अस्पताल व्यवस्था को ठीक रखने के निर्देश दिए गए.
जिले के नोडल अधिकारी और बरेली के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद बदायूं के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. इस औचक निरीक्षण अभियान के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई का मुद्दा सामने आया, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि सफाई का आस्पताल में खास ध्यान रखा गया है. वहीं दूसरी ओर एक मरीज भी अधिकारियों को जमीन पर लेटा मिला, जिसे देख वह काफी खफा हुए और तुरंत नए बेड लगवाने की बात कही.
पढ़ें:रामपुर: आजम खान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, DM ने दिए जांच के निर्देश
रणवीर प्रसाद ने जिला अस्पताल में वार्डों में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को देखा. वहीं मरीजों से यहां मिलने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अस्पताल के किचन और लॉन्ड्री की व्यवस्था को भी बारीकी से देखा.
अस्पताल में मैंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया है. लॉन्ड्री और भोजन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया है. सफाई की व्यवस्था यहां अच्छी पाई गई है. वहीं नो पार्किंग एरिया में ,जो वाहन खड़े हैं उन्हें ठीक तरह से खड़े करवाने के निर्देश दिए. साथ ही नई इमरजेंसी बिल्डिंग भी बनकर तैयार है, उसे 2 सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. मेडिकल वार्ड में बरामदे में लेटे पेशेंट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
-रणवीर प्रसाद, मंडलायुक्त बरेली