उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: निरीक्षण के दौरान जमीन पर लेटा मिला मरीज, भड़के कमिश्नर

बदायूं के जिला अस्पताल में बरेली मंडल के कमिश्नर और जिले के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. एक ओर जहां वह साफ-सफाई से खुश नजर आए तो दूसरी ओर जमीन पर लेटे मरीजों को देख उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार भी लगाई.

inspection hospital Etv bharat
डिजाइन फोटो.

By

Published : Nov 26, 2019, 9:45 PM IST

बदायूं:उत्तर प्रदेश में औचक निरीक्षण का दौर जारी है. इसी कड़ी में बरेली मंडल के कमिश्नर और जिले के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर मौजूद रहे. पूर्ण रूप से अस्पताल व्यवस्था को ठीक रखने के निर्देश दिए गए.

अस्पताल में निरीक्षण.

जिले के नोडल अधिकारी और बरेली के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद बदायूं के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. इस औचक निरीक्षण अभियान के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई का मुद्दा सामने आया, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि सफाई का आस्पताल में खास ध्यान रखा गया है. वहीं दूसरी ओर एक मरीज भी अधिकारियों को जमीन पर लेटा मिला, जिसे देख वह काफी खफा हुए और तुरंत नए बेड लगवाने की बात कही.

पढ़ें:रामपुर: आजम खान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, DM ने दिए जांच के निर्देश

रणवीर प्रसाद ने जिला अस्पताल में वार्डों में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को देखा. वहीं मरीजों से यहां मिलने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अस्पताल के किचन और लॉन्ड्री की व्यवस्था को भी बारीकी से देखा.

अस्पताल में मैंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया है. लॉन्ड्री और भोजन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया है. सफाई की व्यवस्था यहां अच्छी पाई गई है. वहीं नो पार्किंग एरिया में ,जो वाहन खड़े हैं उन्हें ठीक तरह से खड़े करवाने के निर्देश दिए. साथ ही नई इमरजेंसी बिल्डिंग भी बनकर तैयार है, उसे 2 सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. मेडिकल वार्ड में बरामदे में लेटे पेशेंट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
-रणवीर प्रसाद, मंडलायुक्त बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details