उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे विभाग ने स्टेशन की सफाई के लिए निकाला ये नायाब तरीका - बदायूं न्यूज

बदायूं रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग की ओर से कई तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों पर फिल्मी अंदाज में डायलॉग लिखे हुए हैं. इन डायलॉग्स के जरिए रेलवे विभाग यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है.

पोस्टर्स के जरिए स्वच्छता का संदेश दे रहा है रेलवे विभाग.

By

Published : May 7, 2019, 12:37 PM IST

बदायूं:स्वच्छ भारत मिशन के तहत बदायूं रेलवे स्टेशन पर फिल्मी पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि यहां आने वाले लोग साफ-सफाई का ध्यान रखें और स्टेशन पर गंदगी न फैलाएं. इन पोस्टरों में गंदगी न फैलाने का संदेश दिया गया है. इन पोस्टरों पर फिल्मी अंदाज में स्वच्छता को लेकर डायलॉग भी लिखे गए हैं, जिनमें लोगों को गंदगी फैलाने पर जुर्माने के बारे में बताया गया है.

पोस्टर्स के जरिए स्वच्छता का संदेश दे रहा है रेलवे विभाग.

स्वच्छता को लेकर चलाया जा रहा है अभियान

  • देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है अभियान.
  • रेलवे स्टेशन परिसर में लगाए जा रहे हैं पोस्टर.
  • पोस्टरों पर फिल्मी अंदाज में स्वच्छता को लेकर लिखे गए हैं डायलॉग.

ऐसे पोस्टरों से लोग प्रेरित हो रहे हैं. यात्री स्टेशन पर गंदगी नहीं फैला रहे हैं. रेलवे की ओर से की गई ये अच्छी पहल है. पूरे देश में स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जा रहा है, ऐसे में ये फिल्मी पोस्टर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

-अमन, यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details