बदायूंः जिले के मशहूर हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स पर आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. विभाग की टीमें ज्वेलर्स के शोरूम में खातों की जांच पड़ताल कर रही हैं. आपको बता दें की मशहूर एचएस ज्वेलर्स के लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और बदायूं शोरूम पर सोमवार को इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ छापा मारा था. इसके चलते बदायूं शहर में सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप था और शहर का सर्राफा बाजार सोमवार को पूरे दिन बंद रहा था.
दूसरे दिन भी जारी ज्वेलर्स शोरूम पर आयकर की कार्रवाई - बंद रहे सर्राफा प्रतिष्ठान
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मशहूर ज्वेलरी शोरूम पर सोमवार को आयकर का छापा पड़ा. आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. इससे क्षेत्र के ज्वेलर्स में हड़कंप मचा रहा.
एचएस पर छापे की कार्रवाई, सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप
बदायूं शहर में एचएस ज्वेलर्स के नाम से मशहूर सर्राफा कारोबारी का शोरूम है. इसके अलावा इनके तीन अन्य शहरों में भी शोरूम है. इसमें से एक लखनऊ, बरेली, तथा मुरादाबाद में स्थित है लेकिन इनका सबसे पुराना शोरूम बदायूं के सर्राफा बाजार में स्थित है आपको बता दें कि कुछ वर्षों पूर्व भी इनकम टैक्स विभाग की रेड इनके बदायूं प्रतिष्ठान पर पड़ चुकी है. सोमवार को इनके चारों शोरूम पर एक साथ इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी. इसके अतिरिक्त इनके निवास स्थानों पर भी कार्रवाई की गई थी. बदायूं स्थित एचएस ज्वेलर्स के शोरूम में मंगलवार को भी इनकम टैक्स विभाग की टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.
कई जिलों में हैं इनके शोरूम
मशहूर एचएस ज्वेलर्स का कारोबार कई जिलों में फैला हुआ है लेकिन इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई के बाद सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है. हालांकि इनकम टैक्स विभाग या ज्वेलर्स की तरफ से अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है लेकिन जानकारों का कहना है कि मामला बड़ी कर चोरी से जुड़ा हुआ है.