उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: हथियारों के शौकीन इन करोड़पति प्रत्याशियों में है सीधी टक्कर - बदायूं न्यूज

लोकसभा चुनाव को लेकर बदायूं सीट से सपा, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के कुल संपत्ति की बात की जाए तो तीनों प्रत्याशी करोड़पति हैं. इतना ही नहीं इनमें से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या के नाम पर शस्त्र भी जारी हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए बदायूं के प्रत्याशियों की आय को लेकर एक रिपोर्ट.

By

Published : Apr 6, 2019, 10:34 AM IST

बदायूं: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला सपा, भाजपा और कांग्रेस के बीच है. इस सीट पर गठबंधन की ओर से वर्तमान सांसद धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस ने सलीम इकबाल शेरवानी और बीजेपी से संघमित्रा मौर्य को उम्मीदवार बनाया गया है. बदायूं लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला इन्हीं तीनों प्रत्याशियों के बीच है.

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तीनों प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा धनवान उम्मीदवार कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी हैं, जिनके पास 5253.90 लाख की चल संपत्ति और 720.69 लाख की अचल संपत्ति है.

तीनों प्रत्याशियों की कुल सम्पत्ति कुछ इस तरह है -

धर्मेंद्र यादव (सपा)
शैक्षिक योग्यता: एमए राजनीति शास्त्र
चल सम्पति: 1,35,54,780.60 रुपये
अचल सम्पति: 5,56,10,000.00 रुपये
देनदारी: 22,54,970.50 रुपये
शस्त्र: एक रायफल, एक पिस्टल

सम्पत्ति पत्नी के नाम पर -
चल सम्पत्ति: 61,21,017.90 रुपये
अचल सम्पत्ति: 4,34,02,525.00 रुपये
देनदारी: 2,42,55,323.60 रुपये

संघमित्रा मौर्य (बीजेपी)
शैक्षिक योग्यता: एमबीबीएस
चल सम्पत्ति: 2,34,40,198.00 रुपये
अचल सम्पत्ति: 1,54,00,000.00 रुपये
देनदारी: शून्य
शस्त्र: एक रिवाल्वर, एक रायफल, एक दोनाली बंदूक

सलीम ईकबाल शेरवानी (कांग्रेस)
शैक्षिक योग्यता: बीए (अर्थशास्त्र)
चल सम्पत्ति: 5253.90 लाख रुपये
अचल सम्पत्ति: 720.69 लाख रुपये
देनदारी: 50.00 लाख रुपये
शस्त्र: शून्य

सम्पत्ति पत्नी के नाम -
चल सम्पत्ति: 1114.13 लाख रुपये
अचल सम्पत्ति: 550 लाख रुपये
देनदारी: शून्य

हालांकि तीनों प्रत्याशी आर्थिक रूप से करोड़पति की श्रेणी में आते हैं. इसके साथ साथ इनमें से दो प्रत्याशी हथियारों के भी शौकीन हैं, और उसके लिए इन्होंने शस्त्र लाइसेंस भी ले रखे हैं. बता दें कि बदायूं लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 86 हजार 786 है. इसमें से 10 लाख 24 हजार 915 पुरुष मतदाता और 8 लाख 61 हजार 809 महिला मतदाताओं की संख्या है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 82 है. देखना यह होगा कि आने वाले समय में इनमें से कौन बदायूं के लोगों की पहली पसंद बनता है और पब्लिक किसे लोकसभा तक पहुंचाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details